वडोदरा। अहमदाबाद में पासा के तहत गिरफ्तार कैदी काे वडाेदरा की सेंट्रल जेल में रखा गया था। उसकी तबीयत खराब होने पर एसओजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को रात में मौका पाते ही कैदी वार्ड के बाहर पहरा दे रहे पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया।
अहमदाबाद में रहने वाले किरण उर्फ बादशाह पालिसा(उम्र-35) को गिरफ्तार करके पासा के तहत वडोदरा सेंट्रल जेल में भेजा गया था। तीन दिन पहले उसकी तबीयत खराब होने पर एसओजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को रात में मौका पाते ही किरण वार्ड के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी के हाथ में हड़कड़ी भी लगी हुई है।