नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड की टीम 5 टेस्ट मैच खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा। टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम भारत छोड़कर अबू धाबी रवाना हो गई। इंग्लैंड के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के बदले आराम करना चाहते हैं। खिलाड़ी 9 दिनों तक अबू धाबी में आराम करेंगे और गोल्फ खेलकर समय बिताएंगे।
इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के लिए अबू धाबी में कंडीशनिंग कैंप का आयोजन किया गया था। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कैंप में भारतीय स्पिनरों का सामना करने का तरीका सीखा था। पहले टेस्ट मैच में अंग्रेजों को इससे काफी फायदा भी मिला था।