नई दिल्ली। कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव हुए हैं। वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेस नेताओं को नए महासचिव और प्रभारी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने बिहार, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं।
भूपेश बघेल को महासचिव बनाकर पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सैयद नासिर हुसैन को महासचिव बनाकर जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है। अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है। बिहार में इस वर्ष के अंत तक चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस ने कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी बनाया है। हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा और मीनाक्षी नटराज को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। जबकि कांग्रेस ने के. राजू को झारखंड का प्रभारी बनाया है।
