अहमदाबाद। अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। जेद्दाह से अहमदाबाद आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक चिट्ठी मिली, जिसमें अहमदाबाद हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह फ्लाइट सुबह 9.30 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंची। अहमदाबाद एयरपोर्ट पुलिस और सीआईएसएफ के साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते भी पहुंच गए और गहन जांच कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां चिट्ठी लिखने वाले की पहचान करने में जुट गई हैं। बताया जाता है कि इंडिगो की फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने के बाद जब सारे यात्री उतर गए और फ्लाइट की साफ-सफाई हो रही थी, तभी हाथ से लिखी की चिट्ठी मिली। इस चिट्ठी में अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट हो गया। फ्लाइट से मिली चिट्ठी को एफएसएल में भेजा जाएगा। इसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों के हस्तलेख के नमूने भी लिए जाएंगे। धमकी देने वाले व्यक्ति की जांच चल रही है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अहमदाबाद के सरदार पटेल अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक अनजान व्यक्ति द्वारा लिखी चिट्ठी मिली है, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।