खेड़ा। खेड़ा जिले के मुख्यालय नडियाद में देशी शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। नडियाद के जवाहर नगर इलाके में लट्ठाकांड की इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। मृतकों के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि देशी शराब पीने के कारण मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर स्टेट मॉनिटरिंग सेल, एलसीबी, एसओजी, डीएसपी और आईबी की टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार नडियाद में मंजीपुर रोड पर जवाहर नगर में देशी शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पानीपूरी बेचने वाले योगेश कुमार पुत्र गंगाराम कुशवाह (उम्र 45, निवास- परी हाउस, एसआरपी, नडियाद), कलर का काम करने वाले रवींद्र पुत्र झीणाभाई राठौड़, (उम्र 50, हाउसिंग बोर्ड, जवाहरनगर के पास, नडियाद) और कनु पुत्र धनजीभाई चौहान (उम्र 59, जलाराम नगर सोसाइटी, मंजीपुरा रोड, नडियाद) के रूप में की गई है।
शराब पीने से तीन लोगों की मौत होने के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार और पुलिस पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नडियाद शराब का गढ़ है। पुलिस शराब तस्करों पर नकेल लगाने में नाकाम रही है। इस वजह से जवाहरनगर जैसे इलाकों में देशी शराब की दुकानें बेरोकटोक चल रही हैं। कांग्रेस ने घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
नडियाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।