Wednesday, April 30, 2025
Homeराष्ट्रीयमहाकुंभ में 20 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम, सभी ट्रेनें रद्द, संगम स्टेशन...

महाकुंभ में 20 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम, सभी ट्रेनें रद्द, संगम स्टेशन अगले आदेश तक बंद

प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक बार फिर भारी भीड़ बढ़ गई है। जिसके कारण स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं। भीड़ के कारण सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जो लोग अंदर फंसे हैं वे अंदर ही रह गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से रेलवे पटरियों के किनारे भारी भीड़ आगे बढ़ती नजर आ रही है। प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम है। स्थिति यह हो गई है कि जाम के कारण बच्चों, बुजुर्गों व अन्य श्रद्धालुओं को खाने-पीने की चीजें मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को काबू में करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट लागू किया गया है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 20 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है। रविवार को भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र के पुलों पर प्रतिबंध लागू किया गया है। महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर अगले आदेश तक वन डायरेक्शन मूवमेंट लागू किया गया है।

https://twitter.com/HemantP46337536/status/1888627382694642146


इन सबके बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर लोगों के लिए तत्काल व्यवस्था की मांग की है। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा- महाकुंभ में हर तरफ भूखे-प्यासे, थके-मांदे तीर्थयात्री नजर आ रहे हैं। मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि इसे मानवीय दृष्टिकोण से देखें और उनके लिए तत्काल व्यवस्था करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments