नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आज आम आदमी पार्टी (आप) के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई। जिसमें नतीजों के दिन पार्टी की तैयारियों और विधायकों पर लगे दलबदल के आरोपों पर चर्चा होगी। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आप विधायकों और उम्मीदवारों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि भाजपा को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन करके कहा गया है कि आप छोड़कर हमारी पार्टी में शामिल हो जाएं, हम उन्हें मंत्री बनाएंगे और प्रत्येक को 15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। अगर उनकी पार्टी को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं तो हमारे उम्मीदवारों को बुलाने की क्या जरूरत है, जाहिर है, ये फर्जी सर्वे सिर्फ माहौल बनाने के लिए किए गए हैं, जहां कुछ उम्मीदवारों को हराया जा सके, लेकिन इन लोगों की वजह से हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा है- अगर बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं तो वो हमारे उम्मीदवारों से संपर्क करके उन्हें तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? इससे पता चलता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की साजिश है!