बनासकांठा। बनासकांठा जिले की दांता तहसील में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल अंबाजी में 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री आरासुरी अंबाजी माता मंदिर में तीन दिवसीय 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव 9 फरवरी से शुरू होगा और 11 फरवरी तक चलेगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में लाखों श्रद्धालु आएंगे। 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पिछले साल इस पर्व के दौरान करीब 13 लाख 15 हजार श्रद्धालुओं ने 51 शक्तिपीठों की परिक्रमा की थी, जबकि इस साल यह संख्या 15 लाख को पार करने की संभावना है।
इस वर्ष 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव के पहले दिन यानि 9 फरवरी को पालकी यात्रा, घंटी यात्रा और ध्वज यात्रा का शुभारंभ होगा। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों/धर्मगुरुओं द्वारा आशीर्वचन, शक्तिपीठ परिसर में शक्ति यज्ञ, भजन मंडलियों द्वारा भजन सत्संग, गरबा, विभिन्न समूहों द्वारा परिक्रमा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमआयोजित किए जाएंगे। 10 फरवरी को पालकी यात्रा, पादुका यात्रा और चामर यात्रा निकाली जाएगी। 11 फरवरी को पालकी यात्रा, मशाल यात्रा, ज्योत यात्रा और त्रिशूल यात्रा निकाली जाएगी। तीसरे दिन विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों/धर्मगुरुओं द्वारा आशीर्वचन, शक्तिपीठ परिसर में शक्ति यज्ञ, मंत्र महोत्सव, ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा, भजन मंडलियों द्वारा भजन सत्संग, विभिन्न समूहों द्वारा परिक्रमा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गब्बर की चोटी पर रात्रि 12 बजे आरती होगी।
तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान 9 से 11 फरवरी तक शाम 7 से 10 बजे तक अंबाजी में खेडब्रह्मा रोड स्थित रबारी समाज धर्मशाला के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा तीनों दिन शाम 7 से 7.45 बजे तक गब्बर में लाइट एंड साउंड शो तथा संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अंबाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 7 स्थानों पर निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। तीर्थयात्रियों के लिए अंबिका भोजनालय-अंबाजी, जीएमडीसी ग्राउंड-अंबाजी, मांगल्य वन (शांति वन), न्यू कॉलेज, दांता रोड और आरटीओ चेकपोस्ट-आबू हाईवे के रास्ते में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। गब्बर रोड-वन चेतना केंद्र पर अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए तथा गब्बर-चुंदड़ीवाला माताजी पर पुलिस कर्मचारियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी।
श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। एसटी बस से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आरटीओ सर्किल रोड, नवी कॉलेज के सामने सिविल अस्पताल क्षेत्र, जीएमडीसी ग्राउंड और शांति वन में नि:शुल्क अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। निजी वाहनों के लिए सर्वे क्रमांक 90, ओल्ड कॉलेज रोड (हडाद रोड), दिवालीबा गुरु भवन, शक्ति द्वार के सामने, कैलाश हिल के सामने, आपेश्वर महादेव मंदिर के सामने तथा सविता गोविंद सदन के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, पार्किंग स्थल पर पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थल से एक निःशुल्क मिनी बस की व्यवस्था की गई है, जिसमें बैठकर वे परिक्रमा महोत्सव स्थल तक पहुंच सकेंगे।