अहमदाबाद। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रयागराज के महाकुंभ और अहमदाबाद रेेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर ब्लास्ट करने का धमकीभरा मैसेज भेजने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। अहमदाबाद आरपीएफ के सरकारी मोबाइल नंबर पर 1 फरवरी को सुबह 8:00 बजे अंग्रेजी में वॉट्सएप पर मैसेज आया था। जिसमें महाकुंभ मेला, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आरपीएफ को भेजे गए मैसेज में लिखा गया था- पाकिस्तान जिंदाबाद… सलाम वाल-ए-कुम… 12 फरवरी को हम काफिरों को जहन्नुम भेज देंगे, इंशा अल्लाह, रोक सको तो रोक लो।
धमकी को गंभीरता से लेते हुए गुजरात रेलवे इंचार्ज पुलिस महानिदेशक परीक्षिता राठौड, पश्चिम रेलवे के इंचार्ज पुलिस अधीक्षक सीपी मुंधवाना के लगातार मार्गदर्शन में पुलिस रेलवे एलसीबी, गांधीधाम रेलवे पुलिस स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बनाकर टेक्निकल और ह्युमन रिसोर्स से जांच करके वॉट्सएप मैसेज करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।