भुज। कच्छ के गांधीधाम से मेहसाणा जा रहे कोरेजा परिवार की कार पाटण के वरही के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दंपति और एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार कच्छ के गांधीधाम स्थित चुड़वा निवासी कोरेजा परिवार के नौ सदस्य स्कॉर्पियो कार में सवार होकर मेहसाणा के उनावा स्थित मीरान दातार की दरगाह पर जा रहे थे। इसी बीच पाटण के वरही के बमरोली गांव में बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर स्कॉर्पियो कार के अचानक पलट जाने से भीषण हादसा हो गया।
इस दुर्घटना में कार में सवार उस्मान उमर कोरेजा (उम्र 60) और उनकी पत्नी फरीदाबेन (उम्र 55) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर चोट लगने से साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए राधनपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।