Wednesday, April 30, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेताया, कहा- डॉलर को नजरअंदाज किया तो...

ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेताया, कहा- डॉलर को नजरअंदाज किया तो 100 फीसदी टैरिफ लगेगा

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ब्रिक्स देशों से बेहद नाराज हैं। काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ब्रिक्स देश अपनी स्वयं की मुद्रा शुरू करेंगे। ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को खुलेआम धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि ब्रिक्स देश यह समझें कि वह अमेरिकी डॉलर की जगह नहीं ले सकता। यदि ऐसा होता है, तो ब्रिक्स देशों को 100% टैरिफ का भुगतान करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर कहा कि ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर के प्रभुत्व को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं और हम तमाशा देख रहे हैं, लेकिन अब यह नहीं चलेगा।
ट्रम्प ने कहा कि इन शत्रुतापूर्ण देशों को अमेरिकी डॉलर के प्रभुत्व को चुनौती देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और न ही उन्हें ब्रिक्स देशों की किसी भी मुद्रा को लाना या उसका समर्थन करना चाहिए। यदि कोई ऐसा करता है तो ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि अगर वे मेरी बात नहीं मानेंगे तो मैं ऐसे देशों के लिए अमेरिकी बाजार के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दूंगा। उन्हें अन्य बाजार ढूंढने होंगे। ट्रम्प ने कहा कि ऐसी कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स देश अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा का प्रयोग करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments