लखनऊ। प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना से सोमवार को विधानसभा में 7,36,437 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में 24 हजार करोड़ की नई योजनाओं का प्रावधान किया गया है। विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री खन्ना ने कहा कि हमारी सरकार 6 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। आज प्रदेश में बेरोजगारी दर घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है। सरकार की नीतियों से प्रदेश को देश-विदेश से बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त होंगे। सेमी कंडक्टर नीति वाला यह देश का चौथा राज्य बन गया है। वित्तमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आज प्रदेश में अपराध का पूरी तरह से सफाया हो चुका है।