Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म-समाजसरदार धाम के लिए एक ही दिन में 68 करोड़ का दान,...

सरदार धाम के लिए एक ही दिन में 68 करोड़ का दान, अंत्रोली में अत्याधुनिक भवन का शिलान्यास, 31 बीघा जमीन में शिक्षा संस्थान बनेगा

सूरत। वेलंजा-पारडी रोड पर स्थित अंत्रोली में 31 बीघा जमीन में अत्याधुनिक छात्रावास बनेगा। इसमें 2000 छात्र-छात्राओं के रहने की पूरी सुविधा होगी। इसके साथ ही सिविल सिर्विस केंद्र, ज्यूडीशरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, डिफेन्स अकादमी, स्किल डेवलपमेंट, वर्कशाॅप की भी समुचित व्यवस्था होगी। रविवार को जयंतिभाई बाबरिया ने सरदार धाम का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय पशुपालन-मत्स्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, शिक्षा राज्यमंत्री पफुल पानसेरिया, सरदार धाम के गगजीभाई सुतरिया मौजूद रहे। एक ही दिन में सरदार धाम के लिए 68 करोड़ के दान की घोषणा की गई। जयंतिभाई बाबरिया ने 11 करोड़, फोरमबेन वरसाणी ने 5 करोड़ का दान दिया है। इसके अलावा दाताओं की ओर से 2 करोड़ से 25 लाख रुपए तक दान देने की घोषणा की गई। अगले 15 दिनों में और 32 करोड़ रुपए दान मिलेंगे। संस्था के गगजीभाई सुतरिया ने कहा कि आगामी दिनों में 1000 करोड़ रुपए के खर्च से सरदार धाम यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा। समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण का यह पहला कदम है। हमारा यही उद्देश्य है कि प्रतिभावान छात्र रुपए के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments