Wednesday, April 30, 2025
Homeराष्ट्रीयसीएम योगी की मांग पर श्रद्धालुओं को लेने प्रयागराज पहुंच रहीं खाली...

सीएम योगी की मांग पर श्रद्धालुओं को लेने प्रयागराज पहुंच रहीं खाली ट्रेन, उधर- रेलमंत्री ने बोर्ड रूम में व्यवस्था का जायजा लिया

प्रयागराज। महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान पर ज्यादा भीड़ होने से भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की मेहनत से हालात फिर सामान्य हो गए हैं। रेल रोके जाने की अफवाहों पर रेलवे ने बड़ा अपडेट दिया है। रेलवे ने कहा है कि हमने किसी ट्रेन के संचालन को नहीं रोका है।
प्रयागराज क्षेत्र में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण हम खाली ट्रेन भेजकर भीड़ को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। इस समय हमारी प्राथमिकता स्टेशन को यात्रियों से खाली कराना है। रेलवे ने यात्रियों को प्रयागराज क्षेत्र से वापस लाने के लिए प्लानिंग की है, जिसके तहत 360 से अधिक गाड़ियों को प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से चलाने की योजना है। हालांकि, रेलवे ने कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इससे महाकुंभ जाने वालों और वहां से लौटने की तैयारी कर रहे लोगों को काफी मदद मिलेगी।
कुंभ में भगदड़ के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। सीएम योगी ने मौनी अमावस्या स्नान करने आए श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए खाली ट्रेनें भेजने की मांग की। इस पर रेलवे प्रयागराज के स्टेशनों पर खाली ट्रेनें भेज रहा है। रेलवे ने भारी भीड़ को देखते हुए इवेकुएशन प्लान तैयार किया है। इसके तहत कई खाली ट्रेनें प्रयागराज भेजी जा रही हैं।
उधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूप में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेेलवे की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments