अहमदाबाद। जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। जूनागढ़ बी-डिवीजन में मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। पिछले दिनों जूनागढ़ के नरसिंह स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना ने भड़काऊ भाषण दिया था। शिकायत के बाद गुजरात एटीएस ने मौलाना को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौलाना के वकील वाहिद शेख ने बताया कि सादे ड्रेस में 35 से 40 पुलिसकर्मी रविवार को सुबह मौलाना मुफ्ती के घर मौजूद थे। जूनागढ़ में मौलाना के खिलाफ धारा 153 बी के तहत केस दर्ज है। वह पुलिस को पूछताछ में हरसंभव सहयोग करने को तैयार हैं। वहीं, गिरफ्तारी के बाद मौलाना ने कहा कि हमारे समर्थक शांति बनाए रखें।