भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां हादसे में कार पलटने से पति की मौत हो गई, जबकि उसकी गर्भवती पत्नी ने एक घंटे बाद ही बेटी को जन्म दिया। यहां के लालघाटी में स्थित हलालपुर बस स्टैंड के पास कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे महेन्द्र मेवाड़ा और उनके साढू सतीश मेवाड़ा की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महेन्द्र मेवाड़ा की पत्नी बबली गर्भवती थी। में महेंन्द्र, बबली, महेन्द्र की मां, बुआ और साढ़ू भी थे। रात को लालघाटी इलाके में हलालपुर बस स्टैंड के बाद का डिवाइडर से टकराकर पलट गई और सभी घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महेन्द्र और उसके साढू को मृत घोषित कर दिया। महेन्द्र की मौत के एक घंटे बाद ही उसकी पत्नी बबली ने बेटी को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।