अहमदाबाद। अहमदाबाद में आयोजित होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर भारी उत्साह है। कोल्डप्ले के टिकटों की बिक्री बुक मॉय शो पर शुरू है। कॉन्सर्ट में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। जानकारी के अनुसार कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की अब तक 1लाख, 87हजार, 399 टिकट बुक हो चुके हैं। टिकट बुक करने में महाराष्ट्र सबसे आगे है। महाराष्ट्र में 59,321, गोवा में 48,521, कर्नाटक में 28,374, राजस्थान में 5,792, गुजरात में 7,123, आंध्र प्रदेश में 645, अरुणाचल प्रदेश में 15, आसाम में 1,425, बिहार में 423, चंडीगढ़ में 416, छत्तीसगढ़ में 1,254, हरियाणा में 120, हिमाचल प्रदेश में 163, झारखंड में 583, केरल में 20172, मध्य प्रदेश में 5,632, मणिपुर में 33, मेघालय में 133, मिजोरम में 63, नागालैंड में 66, ओडिशा में 629, पंजाब में 1,075, सिक्किम में 28, तमिलनाडु में 3,221, तेलंगाना में 6,342, त्रिपुरा में 36, उत्तर प्रदेश में 6,832, उत्तराखंड में 451, पश्चिम बंगाल में 4561 टिकट बुक हुए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25, 26 जनवरी को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया है।