सूरत। व्यापारी से खरीदारी करने के बहाने 85लाख, 24 हजार रुपए का हीरा लेकर भागने वाले बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ठग का नाम विकास पुत्र देवराज तेजाणी है। विकास ने व्यापारी और दलाल को भरोसे में लेकर ठगी की थी। आरोपित व्यापारी और दलालों के पास से खरीदने के बहाने हीरा लेकर गया था। इसके बाद पेमेंट चुकाए बिना ही अचानक लापता हो गया था। ठगे जाने का पता चलने के बाद व्यापारी ने पुलिस में विकास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच इकोनॉमिक सेल को सौंपी गई थी। पुलिस ने विकास को कोर्ट में पेश करके पांच दिन की रिमांड पर लिया है।