सूरत। गोडादरा में आदर्श पब्लिक स्कूल के छात्रा की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। आत्महत्या करने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि फीस न भरने पर स्कूल प्रबंधकों द्वारा सार्वजनिक रूप से दंडित और अपमानित किया गया था। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि, दूसरी ओर स्कूल ने माता-पिता के आरोप से साफ इनकार कर दिया था। स्कूल संचालकों ने कहा था कि इस घटना में स्कूल का कोई लेना-देना नहीं है। फीस के कारण आत्महत्या करने के दावे को झूठा और बेबुनियाद बताया था। स्कूल ने कहा था कि हम विद्यार्थियों को फीस के बारे में कुछ नहीं बताते, हम केवल अभिभावकों से बात करते हैं। अब मृतक छात्रा की मां ने पूरे मामले पर फोन ऑडियो जारी करके स्कूल के दावों की पोल खोल दी है।
स्कूल के दावे के बाद मृतक छात्रा की मां ने प्रिंसिपल द्वारा किए गए फोन कॉल की ऑडियो जारी की। इस ऑडियो में प्रिंसिपल ने खुद स्वीकार किया है कि फीस जमा न होने के कारण छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।
इसके अलावा छात्रा की आत्महत्या से पहले स्कूल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि फीस जमा न होने के कारण छात्रा को डेढ़ घंटे तक कंप्यूटर लैब में बैठाए रखा गया। पहले छात्रा को प्रयोगशाला में एक मेज पर बैठाया गया और फिर उसे अकेले छोड़ दिया गया। ऑडियो और सीसीटीवी फुटेज ने स्कूल की पोल खोल दी है।
बता दें, सूरत के गोडादरा इलाके में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मंगलवार, 21 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा गोडादरा में आदर्श पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। गोडादरा पुलिस छात्रा की आत्महत्या के पीछे के असली कारण का पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच कर रही है।
उधर, शिक्षाधिकारी के आदेश के बाद छात्रा की आत्महत्या की जांच शुरू कर दी गई है। डीईओ ने वर्ग-2 के 5 सदस्यों की एक जांच समिति गठित की है। यह जांच समिति पूरे मामले की जांच करेगी। डीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में छात्रों और शिक्षकों के बयान लिए गए हैं। पूरे मामले पर रिपोर्ट तैयार कर डीईओ को सौंपी जाएगी। जांच टीम सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। पूरी रिपोर्ट सामने आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।