कोटा। अहमदाबाद की एक छात्रा ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। वह कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। वह कोटा के जवाहर नगर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में पीजी में रहने वाली अफशा शेख ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह अहमदाबाद की रहने वाली थी और 6 महीने पहले NEET की तैयारी के लिए कोटा आई थी। हालांकि, अभी तक इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया? पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया है।
छात्रा के मकान मालिक के भाई महेंद्र नागर ने बताया कि घटना की सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली। मेस मैनेजर जब कमरे में गया तो छात्रा नहीं उठी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और परिवार को सूचित कर दिया गया है।
थानाधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम व आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। इसकी जांच की जा रही है।
महेंद्र नगर के अनुसार अफशा शेख 12वीं के बाद कोचिंग क्लासेज में तैयारी कर रही थी। वह पिछले पांच महीने से उनके भाई के घर में पीजी के तौर पर रह रही थी। मंगलवार की रात में देर तक वह नीचे बच्चों के साथ खेल रही थी।
बता दें, कोटा आने वाले विद्यार्थियों पर मानसिक तनाव साफ दिखाई देता है। 2025 की शुरुआत के महज 22 दिनों में यह पांचवीं आत्महत्या है। इससे अब प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मानसिक तनाव छात्रों की आत्महत्या के पीछे का कारण बन रहा है। जिस कमरे में छात्रा ने आत्महत्या की, वहां पंखे पर हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगी थी।