वडोदरा। भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम साल 2025 की शुरुआत गुजरात प्रवास से करने वाली है। इसी के तहत 21 और 22 जनवरी को वडोदरा में एरोबेटिक प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे। इसे SKAT भी कहा जाता है। इस टीम की स्थापना 1996 में हुई थी। इस टीम को एशिया की एकमात्र नौ विमानों वाली एरोबैटिक टीम होने का प्रतिष्ठित खिताब प्राप्त है और इसे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक माना जाता है। टीम ने भारत के अलावा चीन, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर और यूएई जैसे देशों में 700 से ज़्यादा प्रदर्शन किए हैं। सूर्यकिरण टीम में 9 हॉक Mk132 विमान शामिल हैं, जो भारत में निर्मित और लाइसेंस प्राप्त हैं और दूर तक उड़ान भरने में सक्षम हैं, ये 5 मीटर से कम की ऊंचाई पर उड़ सकते है। ग्रुप कैप्टन अजय दसरथी और डिप्टी लीडर ग्रुप कैप्टन सिद्धेश कार्तिक के नेतृत्व वाली टीम में 14 पायलट हैं। तकनीकी टीम का नेतृत्व विंग कमांडर अभिमन्यु त्यागी कर रहे हैं, जबकि फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू टीम कमेंटेटर, प्रशासक और स्क्वाड्रन लीडर सुदर्शन टीम में डॉक्टर हैं। वडोदरा में एयर शो के बाद 25-26 जनवरी को जामनगर में एयर शो होगा। 29 जनवरी को नलिया और 31 से 1 फरवरी तक भुज में एयर शो आयोजित किया जाएगा। इस एयर शो के दौरान लूप्स, रोल्स, हेड-ऑन क्रॉस, बज और उल्टी उड़ान जैसे लुभावने हवाई करतब दिखाएंगे। लोकप्रिय डीएनए युद्धाभ्यास भी किया जाएगा, जिसमें 5 विमान एक साथ आकर आकाश में हेलिक्स जैसी संरचना बनाएंगे।