अमरेली। अमरेली लेटरकांड पर विवाद बढ़ता जी जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेता परेश धानाणी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके पाटीदार बेटी पायल गोटी को न्याय दिलाने को लेकर भाजपा नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। परेश धानाणी ने सावरकुंडला-लीलिया के विधायक, अमरेली के सांसद, लाठी-बाबरा के विधायक और धारी-खंभा के विधायक को पत्र लिखा है। कांग्रेस नेता परेश धानाणी ने अमरेली लेटरकांड को लेकर सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके पाटीदार बेटी को न्याय की मांग की है। परेश धानाणी ने सोशल मीडिया पर लिखा है- अमरेली की प्रतिष्ठा को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना को 20 दिन बीत जाने के बावजूद सभी निर्वाचित प्रतिनिधि चुप हैं।