अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हाे रहा है। यह 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ में शामिल होने के लिए गुजरात से तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। महाकुंभ के लिए प्रदेश के अलग-अलग शहरों से 20 से अधिक विशेष ट्रेनें और अहमदाबाद से प्रयागराज तक उड़ानों की भी घोषणा की गई है।
महाकुंभ में भाग लेने का गुजरात के अधिकांश लोग लग्जरी बस या कार से प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। अहमदाबाद से प्रयागराज तक चलने वाली नियमित ट्रेन में 26 फरवरी तक 100 से अधिक वेटिंग है। अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 26 फरवरी तक ‘रिग्रेट’ की घोषणा की गई है।
अहमदाबाद से लग्जरी बसें भी 35 घंटे का सफर तय करेगी प्रयागराज पहुंचेंगी। लग्जरी बसों का किराया 2 से 5 हजार रुपए तक है। जानकारों के अनुसार गुजरात से प्रयागराज जाने वालों का सही आंकड़ा बता पाना मुश्किल है। हालांकि, इस साल महाकुंभ में 3 से 5 लाख श्रद्धालु प्रयागराज जा सकते हैं।
गुजरात के अधिकांश साुधु-संत प्रयागराज पहुंच गए हैं और उन्होंने भंडारा भी शुरू किया है। विश्व हिंदू परिषद के गुजरात क्षेत्र के महासचिव अशोक रावल ने बताया कि महाकुंभ के दौरान गुजरात से भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए भंडारा समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। विहिप ने महाकुंभ में साध्वी सम्मेलन, युवा संत सम्मेलन, धर्म प्रसार अखिल भारतीय बैठक, धर्म प्रसार संत सम्मेलन, गौरक्षा अखिल भारतीय बैठक, गौरक्षा सम्मेलन आदि का भी आयोजन किया है।