सूरत। ओलपाड में 25 टन नकली घी पकड़ा गया है। इसकी बाजार कीमत 69 लाख रुपए है। खाद्य एवं औषधि नियमन विभाग ने मासमा गांव में दो फर्म श्री आरके एंटरप्राइज और श्री वीर मिल्क प्रोडक्ट्स में छापेमारी करके 25 टन मिलावटी घी बरामद किया है। इसके साथ ही घी बनाने का कच्चा माल और केमिकल भी भारी मात्रा में जब्त किया गया है। खाद्य एवं औषधि नियमन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान श्री वीर मिल्क प्रोडक्ट्स फर्म से 5000 किलो गाय का घी, 2400 किलो शुभ ब्रांड घी जब्त किया। इसके अलावा आरके एंटरप्राइज से 10200 किलो वेज फेट और 7000 किलो फेटी एसिड मोना एंड डाय ग्लिसरीन का जत्था बरामद किया है। जांच के दौरान पता चला कि दोनों फर्म में मलेशिया से केमिकल आयात करके उससे नकली घी बनाया जाता था। घी में स्वाद और सुगंध के लिए विशेष प्रकार का केमिकल मिलाया जाता था। खाद्य एवं औषधि विभाग के कमिश्नर डाॅ. एचजी कोशिया ने बताया कि घी के सैम्पल लेकर लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जांच के दौरान यह भी पता चला है कि श्री वीर मिल्क प्रोडक्ट्स के मालिक भूपेश पुत्र ईश्वरभाई भरतिया और आरके एंटरप्राइजेज के मालिक राकेश पुत्र ईश्वर भरतिया सगे भाई हैं।