अमरेली। फर्जी लेटरकांड में पाटीदार युवती पायल गोटी को न्याय दिलाने के लिए ‘नारी स्वाभिमान आंदोलन’ के तहत दो दिवसीय धरने पर बैठे परेश धानाणी ने आज अमरेली बंद की अपील की थी। हालांकि, बंद का मिला-जुला असर दिखाई दिया। इसी बीच, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने 22 तारीख तक अमरेली में धारा 144 लागू कर दी है। पाटीदार युवती को न्याय दिलाने के लिए पिछले 48 घंटे से अनशन पर बैठे परेश धानाणी ने आज अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। परेश धानाणी ने लोगों से स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद करने की अपील की थी। इस दौरान कुछ इलाकों में दुकानें बंद हैं, जबकि कुछ इलाकों में दुकानें खुली नजर आ रही हैं। शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
धरने पर बैठे परेश धानाणी ने नींबू पानी पीने के बाद राष्ट्रगान के साथ धरना समाप्त किया। अनशन समाप्त होने के बाद परेश धनानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा- मेरी मां मेरी खराब तबीयत होने के कारण पहली बार यहां आईं। यहां डॉक्टरों की टीम भी मौजूद थी। हमने अब धरना समाप्त करने का फैसला किया है।
परेश धानाणी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन खत्म हो गया और न्याय की लड़ाई शुरू हो गई है। हालांकि, अभी तक कोई परिणाम नहीं आया। मैं मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन करता हूं कि सरकार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। परेश धनानी ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम सोमवार को सूरत में धरना देकर महिला सशक्तिकरण की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। नारी शक्ति आंदोलन समिति ने आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया है। मैं गुजरात से न्याय की इस लड़ाई में शामिल होने की अपील करता हूं।