नई दिल्ली। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज में दो दिन बिताने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 की शाम को अचानक दिल्ली पहुंच गए। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रयागराज कुंभ मेले में आने का निमंत्रण दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को कलश भेंट किया। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गौरव का प्रतीक महाकुंभ-2025 प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप में दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है। प्रधानमंत्री जी, अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करके उन्हें प्रयागराज कुंभ मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। बता दें, महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।