अमरेली। अमरेली के बहुचर्चित चिट्ठी कांड मामले में गिरफ्तार पाटीदार युवती पायल गोटी को न्याय दिलाने के लिए सियासत शुरू हो गई है। पूर्व प्रतिपक्ष नेता परेश धानाणी गुरुवार सुबह से अमरेली के राजकमल चौक पर ‘नारी स्वाभिमान आंदोलन’ कर रहे हैं। धानाणी ने आंदोलन को 24 घंटे और बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने व्यापारियों से शनिवार, 11 जनवरी अमरेली बंद रखने की अपील की है। इसके साथ ही कौशिक वेकरिया और हर्ष संघवी का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।
परेश धानाणी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मासूम बेटी को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार सुबह से ‘नारी स्वाभिमान आंदोलन’ शुरू किया गया है। आंदोलन को आज शुक्रवार को 24 घंटे पूरे हो गए हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार ने अभी तक कानून का उल्लंघन करने वालों को कोई सजा नहीं दी है। परेश धानाणी को आंदोलन को और 24 घंटे तक जारी रखने की घोषणा की है।
परेश धानाणी ने कहा कि प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, कौशिक वेकरिया और अमरेली के एसपी के बीच इस दौरान कितनी बार बातचीत हुई गुजरात की जनता इसे जानना चाहती है। इसलिए हम कौशिक वेकरिया और हर्ष संघवी का नार्को टेस्ट कराने की मांग करते हैं।