अहमदाबाद। यहां के शाहीबाग में स्थित नमस्ते सर्किल के पास हाजीपुरा गार्डन में एक युवक ने विवाहित प्रेमिका की चाकू से हत्या करने के बाद साबरमती नदी में कूदकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम 6 बजे हाजीपुरा गार्डन से एक युवक खून से सने कपड़े पहने हुए मोटर साइकिल पर जा रहा था। लोगों ने जांच-पड़ताल की तो हाजीपुरा गार्डन में वॉकिंग ट्रेक पर खून से लथपथ एक महिला तड़प रही थी। गार्डन में मौजूद लोगों ने पुलिस काे सूचना दी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। महिला को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची माधोपुरा पुलिस की जांच में मृतक महिला की पहचान कृष्णा मारवाड़ी के रूप में की गई है। कृष्णा का पड़ोस में रहने और पुलिस सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे कौशिक मकवाणा से प्रेम संबंध था। कौशिक ने कृष्णा को मिलने के लिए गार्डन में बुलाया था। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कौशिक ने चाकू से कृष्णा की हत्या कर दी। इसके बाद मोटर साइकिल पर बैठकर वहां से फरार हो गया। इसी बीच पता चला कि कौशिक ने साबरमती नदी में कूदकर जान दे दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने साबरमती नदी से कौशिक का शव बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक कृष्णा के पति का बयान दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।