शिजांग। तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में मंगलवार, 7 जनवरी को आए 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इसमें 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 से अधिक लोग घायल हो गए। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। तिब्बत में दो घंटे में भूकंप के सात झटके महसूस किये गये। इसके अलावा भारत और नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 थी। भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और सिक्किम में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।
रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप सुबह करीब 6.52 बजे आया। नेपाल के काठमांडू, धाडिंग, सिंधुपाल चौक, कावरे, मकवानपुर और कई अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। उत्तर भारत के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
तिब्बत में 6.8 की तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 53 की मौत
RELATED ARTICLES