बस्तर। छत्तीसगढ़ के अबुझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। उनके शवों को जब्त कर लिया गया है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एके-47 और एसएलआर समेत स्वचालित हथियार भी बरामद किए हैं। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआईजी के हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। जिसमें डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवान तैनात हैं।
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर कल शाम 6 बजे से जारी है। इस ऑपरेशन में आसपास के चार जिलों के सुरक्षाबलों के जवान शामिल हैं। शाम छह बजे जैसे ही टीम नक्सल प्रभावित इलाके में दाखिल हुई, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।