सूरत। लिंबायत पुलिस ने तीन झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार कर दवा समेत लाखों रुपए का सामान जब्त किया है। ये डॉक्टर की डिग्री न होने के बावजूद क्लिनिक खोलकर लोगांे के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे। लिंबायत पुलिस ने वर्क आउट करते हुए गोडादरा में मंगल पांडे हॉल के पास किरण क्लिनिक चला रहे धर्मराज पुत्र बैजनाथ यादव(उम्र-48, निवासी- अष्ट विनायक सोसाइटी, मंगल पांडे हॉल के पास, मूल निवासी- जौनपुर, उत्तर प्रदेश), साई दर्शन क्लिनिक चला रहे राजेश पुत्र रामकिशोर यादव(54, संजय नगर, लिंबायत, मूल- जौनपुर, उत्तर प्रदेश)और मीनल क्लिनिक चल रहे दीना आदित्य कलीता(34, जलाराम नगर सोसाइटी, पूणा, मूल-आसाम) को गिरफ्तार किया है। तीनो बिना डिग्री के मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे थे। इसमें से धर्मराज के पास बीईएमएस, राजेश के पास मेडिकल बोर्ड ऑफ बायो केमिक सिस्टम आॅफ मेडिसिन जबकि दीना के पास 12वीं पास की डिग्री है। ये क्लिनिक में एलोपैथी दवाओं से मरीजों का इलाज करते थे। लिंबायत पुलिस ने गुजरात मेडिकल प्रैक्टिशनर एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।