Wednesday, March 19, 2025
Homeराष्ट्रीय26 जनवरी की परेड देखने के लिए आज से शुरू होगी बुकिंग,...

26 जनवरी की परेड देखने के लिए आज से शुरू होगी बुकिंग, मोबाइल से भी घर बैठे बुक कर सकते हैं टिकट

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट को देखना चाहते हैं तो 2 जनवरी 2025 से टिकट खरीद सकते हैं। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकट की कीमतें 20 और 100 रुपये तय की गई हैं। खास बात यह है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। परेड भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करती है। परेड में भारतीय सेना की विभिन्न शाखाएं, पुलिस बल, स्कूली बच्चे, सांस्कृतिक समूह, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल होते हैं।
आप अगर एक ही दिन और एक ही जगह पर पूरे देश की अलग-अलग झांकियों का आनंद लेना चाहते हैं तो कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली इस परेड को देखने जा सकते हैं। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने मोबाइल से इस लिंक https://aamantrans.mod.gov.in/login पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करने के बाद नीचे हरे विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और साइड में दिया गया कोड डालें। इसके बाद नीचे दिए गए ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें और अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बुकिंग सुविधा का लाभ मोबाइल ऐप के माध्यम से भी उठाया जा सकता है। इसके लिए आप ‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर दिए गए QR कोड की मदद ली जा सकती है।
इसके अलावा अगर आप परेड के लिए ऑफलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो 2 से 5 जनवरी के बीच सेना भवन के गेट नंबर-2 से टिकट खरीद सकते हैं। परेड टिकट शास्त्री भवन के गेट नंबर-3, जंतर-मंतर के मुख्य द्वार के पास, प्रगति मैदान के गेट नंबर-1 और राजीव चौक के गेट नंबर-7 और 8 पर भी खरीदे जा सकते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह 2025 से जुड़ी अन्य जानकारी देखने के लिए आप इस वेबसाइट ragtraparv.mod.gov.in/ पर जा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments