सूरत। आज मंगलवार को स्मीमेर अस्पताल के पास से गुजर रही बीआरटीएस बस पर अनजान लोगों ने पथराव कर दिया। एक सप्ताह में दूसरी बार बीअारटीएस पर हमला हुआ है। इससे पहले उधना इलाके में बीआरटीएस बस पर रिक्शा चालकों ने हमला किया था।
शहर में चल रही सीटी और बीआरटीएस बसों से करीब दो लाख यात्री सफर करते हैं। पिछले एक सप्ताह में नगर निगम की बस पर दो बार हमला हो चुका है। कुछ समय पहले उधना इलाके में रिक्शा चालकों ने नगर निगम की बस पर हमला कर शीशे तोड़ दिए थे। वहीं, आज मंगलवार को सहारा दरवाजा स्मीमेर अस्पताल के पास कड़ोदरा से स्टेशन जा रही बीआरटीएस बस पर स्मीमेर अस्पताल के पास पथराव हुआ। बस ड्राइवर के अनुसार ट्रैफिक में हॉर्न बजाते समय अन्य वाहन चालक ने बीआरटीएस बस ड्राइवर के साथ गाली-गलौच की। इसके बाद यात्रियों से भरी बस पर पथराव कर दिया। पथराव होते ही बस में सवार लोग डर गए। पथराव से बीआरटीएस बस क्षतिग्रस्त हो गई।