सूरत। पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। अब चालान के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के साथ हुई बैठक में 2025 का रोडमैप तैयार किया गया है। यातायात नियमों को सुदृढ़ और सुचारु बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने शहर में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने और रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वाले 5000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं। सूरत में जगह-जगह ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं, इसके बावजूद अधिकांश वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं। मनमानी करने और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अब कड़ा एक्शन लेगी। नया साल आने में दो दिन ही शेष बचे हैं। यातायात नियमों को तोड़ने और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए। शहर में जल्द ही दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेल्मेट लगाना भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। हेल्मेट न लगाने पर वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में ट्रैफिक संकलन की बैठक हुई। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए 1 जनवरी, 2025 से 45 दिनों तक स्कूल, कॉलेज, मार्केट समेत जगहों पर हेल्मेट की जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। नए साल में सिग्नल तोड़ने, रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सड़क पर पान-मावा खाकर थूकने, गंदगी फैलाने वालों की नगर निगम से जानकारी जुटाने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। संकलन बैठक में पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने यातायात नियमों के बारे में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के अलावा मेयर दक्षेश मावाणी, पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, कलेक्टर डॉ. सौरभ पारघी, नगर निगम कमिश्नर शालिनी अग्रवाल, डिप्टी मेयर नरेन्द्र पाटिल, शासक पक्ष नेता शशि त्रिपाठी, पुलिस और आरटीओ के उच्चाधिकारी मौजूद थे।