अहमदाबाद। अहमदाबाद के पास भाट गांव में शुक्रवार देर रात हिट एंड रन का एक अजीब मामला सामने आया है। हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक भाग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11:20 बजे शराब के नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए भाट गांव में अशोकभाई प्रजापति नामक एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को टक्कर मार दी और उसे पांच से सात फीट तक घसीटते हुए कार एक घर में घुसा दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त मृतक भाट गांव के चाचरावाड़ी इलाके में पान की दुकान के पास खड़ा था, तभी कासिन्द्रा की ओर से आ रही कार (जीजे 01 डब्लूएम 0872) के चालक अंश ठाकोर ने नशे की हालत में तेज रफ्तार में कार चलाते हुए बिजली के दो खंभों से टकराने के बाद अधेड़ को टक्कर मार दी। ड्राइवर ने अधेड़ को पांच से सात फीट तक घसीटते हुए कार एक घर के अंदर घुसा दी। गंभीर रूप से घायल अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कार चालक ने दो अन्य युवकों को भी टक्कर मार दी और उन्हें मामूली चोटें आईं। कार में युवक के साथ दो अन्य व्यक्तिों के भी होने का पता चला है। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।