हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हाईवे-9 पर बेकाबू कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर कार लेकर भागने के चक्कर में दोनों युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौत हो गई। युवकों की पहचान जोनी (32) और राहुल (35) निवासी सर्वोदय नगर के रूप में की गई है। इसके बाद आरोपी ड्राइवर कार छोडकर भाग गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार को देर शाम हापुड़ की ओर से बेकाबू स्कॉर्पियों कार आ रही थी। कार ने सडक़ किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी और पिलर संख्या 81 के पास यू-टर्न लेकर वापस भागने के चक्कर में तेज गति से कार दौड़ा दी। चंडी मंदिर चौहारे के पास कार ने तीन अन्य कारों को टक्कर मारते हुए दो बाइक पर सवार सर्वोदय नगर निवासी राहुल और न्यू सर्वोदय नगर निवासी जोनी को टक्कर मार दी। घटना के बाद ड्राइवर कार को हाईवे के किनारे छोड़कर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे दोनों युवकों को निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।