अहमदाबाद। प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी के मौसम में तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 तारीख तक गुजरात के कुछ जिलों में बेमौसम बारिश हो सकती है।
जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को कच्छ, द्वारका, पोरबंदर में बेमौसम बारिश होने का अनुमान है। 27 दिसंबर को बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद, पंचमहाल, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड और दादरा नगर हवेली में बारिश हो सकती है। इसके अलावा छोटा उदेपुर, नर्मदा, तापी और डांग जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 28 दिसंबर को कच्छ और दक्षिण गुजरात के कुछ जिलों में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश होगी। बेमौसम बारिश होने से खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। सर्द हवाएं चलने से प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है। नलिया में पारा लुढ़कर पर 9.8 डिग्री पर आ गया है। नलिया में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।