सूरत। सूरत में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। हजीरा से सचिन की ओर आ रही कार में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। दरवाजा लॉक होने से यार्न व्यापारी की अंदर ही जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। हालांकि, दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। डूमस पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि डूमस के आभवा गांव में रहने वाले दीपक पुत्र छोटूभाई पटेल (49) यार्न का कारोबार करते थे। दीपक पटेल शुक्रवार को दोपहर में मारुति स्विफ्ट कार (नं. जीजे 5 आरएम 7588) लेकर मगदल्ला किसी काम से जा रहे थे। हजीरा-सचिन हाईवे पर जाते समय दीपक को याद आया कि वे अपना मोबाइल घर भूल गए हैं। दीपक सर्विस रोड पर गाड़ी चलाते हुए घर आ रहे थे, तभी अचानक उनकी कार में तेज धमाका हुआ और आग लग गई। इसके बाद कार का दरवाजा लॉक का हो गया और दीपक पटेल बाहर नहीं निकल पाया। देखते ही देखते पूरी कार आग में धू-धू करके जलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, पर तब तक पूरी कार जल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने पानी के बौछार से आग बुझाया तो पता चला कि अंदर डेड बॉडी है। इसके बाद डूसम पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। कार से दीपक पटेल का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। पुलिस ने दीपक पटेल के परिवारवालों को घटना के बारे में बताया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार पेट्रोल से चल रही थी, इसके बावजूद इसमें आग कैसे लगी? पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।