सूरत। सरोली पुलिस की टीम नाइट पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी खुफिया सूचना मिली की कुछ लोग कार में सोना छिपाकर ला रहे हैं। पुलिस ने पोदार इंटरनेशनल स्कूल के पास एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से कच्चे सोने के छोटे-बड़े टुकड़े और बिस्कुट समेत 14 किलो 700 ग्राम सोना मिला। सारोली पुलिस ने सोना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सोने की कीमत 8.57 करोड़ रुपए बताई जाती है। जानकारी के अनुसार सूरत में सारोली पुलिस की एक टीम ने नाइट पेट्रोलिंग के दौरान खुफिया सूचना के आधार पर पोदार इंटरनेशनल स्कूल के पास एक संदिग्ध कार की जांच की। पुलिस ने ड्राइवर समेत दो लोगों हिरेन पुत्र भरतभाई भट्टी और मगन पुत्र धनजीभाई धमेलिया की तलाशी ली तो उनके शर्ट और पेंट की जेब से कुछ पैकेट मिले, जिसमें दोनों कच्चा सोना छिपाकर ला रहे थे। पुलिस ने दो मोबाइल फोन और एक कार समेत कुल 8.60 करोड़ का सोना जब्त किया है। सोने का कुल वजन 14 किलो 700 ग्राम है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।