नई दिल्ली। संसद में धक्का-मुक्की के बाद भाजपा और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए स्पीकर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। खरगे ने कहा कि भाजपा सांसदों द्वारा धक्का दिए जाने के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई, जिसकी सर्जरी हो चुकी है। चोट के कारण मुझे फर्श पर बैठना पड़ा।
संसद में धक्का-मुक्की के मामले पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि संसद में प्रवेश करते समय सत्ताधारी पार्टी भाजपा के सांसदों द्वारा कथित तौर पर कांग्रेस सांसदों को रोकने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा है।