पालनपुर। पालनपुर के ताजपुरा इलाके में 27 साल की युवती ने वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। युवती के मोबाइल से दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह कह रही हैं कि मैं बोर हो गई हूं और घुटन महसूस कर रही हूं। आत्महत्या करने वाली युवती का नाम राधा है जो ब्यूटी पार्लर चलाती थी। सात साल पहले एक युवक से उसकी शादी हुई थी। हालांकि, अपने पति से खुश नहीं होने के कारण उसका तलाक हो गया था।
युवती ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया था, जिसमें वह अपने प्रेमी से माफी मांगते हुए कह रही है- मुझे माफ कर दो.. मैं तुम्हे बताए बगैर गलत कदम उठा रही हूं, तुम अपनी जिंदगी में दुखी न हो, खुश रहो’ और शांति से शादी कर लो। हमेशा खुश रहना, यदि आप दुखी होगे तो मेरी आत्मा को कभी शांति नहीं मिलेगी… मैं आपसे हाथ जोड़कर क्षमा मांगती हूं, मैं बोर हो गई हंू और घुटन महसूस कर रही हूं।