सूरत। जहांगीरपुर में 10 साल के बच्चे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि जहांगीरपुरा के हणपति वास में भलाभाई राठौड परिवार के साथ रहता है। भलाभाई खेतों में मजदूरी करता है। भलाभाई की पहली पत्नी ने 5 साल पहले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उससे दो बेटे हैं। इसके बाद भलाभाई ने दूसरी शादी की थी। उससे भी दो संतान एक बेटा और एक बेटी है। भलाभाई पत्नी के साथ खेत में काम करने चला गया। इसी बीच पहली पत्नी के बड़े बेटे 10 वर्षीय केतन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि केतन अपने छोटे भाई से पतंग उड़ाने के लिए मांझा मांग रहा था, उसने देने से इनकार कर दिया तो केतन ने गुस्से में शर्ट को फंदा बनाकर लड़की के रूम में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही भलाभाई पत्नी के साथ काम छोड़कर तुरंत घर आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या है या किसी ने उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ सकेगी।