अहमदाबाद। अहमदाबाद में 1 जनवरी से पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। नागरिक यदि घर में पालतू जानवर रखना चाहते हैं, तो उन्हें नगर निगम में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा और कुत्ते की तस्वीर के साथ आवश्यक प्रमाण जमा करना होगा साथ ही इसे रखने की जगह भी बतानी होगी।
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और एनिमल बर्थ कंट्रोल डॉग्स रूल्स-2023 के अलावा रेबीज फ्री अहमदाबाद की गाइडलाइंस के मुताबिक 1 जनवरी से 90 दिन के अंदर पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। पालतू कुत्ते और उसे रखने वाले स्थान की फोटो जमा करवानी होगी।