अहमदाबाद/जूनागढ़। जूनागढ़ में माणिया हाटीना के भंडुरी गांव के नजदीक दो कारों की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें पांच छात्र हैं, जो कार में परीक्षा देने जा रहे थे। छात्रों की कार दूसरी कार से टकरा गई। हादसे के बाद एक कार में गैस के सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे कार में भीषण आग लग गई। कार में लगी आग नजदीक में बनी एक झुग्गी तक पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार केशोद के माणेकवाडा में रहने वाले नकुल पुत्र विक्रमभाई कुवाडिया, धरम पुत्र विजय धरादेव, अक्षत पुत्र समीर दवे, ड्राइवर वजु पुत्र करशन राठौड, अोम पुत्र रजनीकांत मुंगरा कार (नं. जीजे 11 एस 4416) में सवार होकर गुडु के सौरभ कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे। केशोद की ओर से अा रही अन्य कार (जीजे 11 सीडी 3004) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद धमाके के साथ छात्रों की कार से टकरा गई। कार में सवार वीनू पुत्र देवशीभाई वाणा और राजू पुत्र कानजी खुंटण की मौके पर मौत हो गई। सुबह हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कोडियाटर ने बताया कि हादसा जूनागढ़-वेरावल राजमार्ग पर सुबह करीब आठ बजे हुआ। तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार करके रॉन्ग साइड से आ रही दूसरी कार से टकरा गई।