लंदन। ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की दो हस्तियों का अपमान किया गया है। उनको दिया गया सम्मान छीन लिया गया। इन दो हस्तियों में रमिंदर सिंह रेंजर और हिंदू काउंसिल यूके के प्रबंध ट्रस्टी अनिल भनोट शामिल हैं।
रेंजर को कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित किया गया था, जबकि अनिल भनोट को ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर का सम्मान मिला था। अब लंदन गजट में उनके अवॉर्ड वापस लेने की घोषणा की गई है। इन दोनों को बकिंघम पैलेस का सम्मान लौटाना होगा और भविष्य में कहीं भी इसका जिक्र नहीं कर सकते। ब्रिटिश संसद के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के भारतीय मूल के सदस्य रमिंदर सिंह रेंजर ने ब्रिटिश राजघराने की तरफ से दिए गए सम्मान को वापस लिए जाने के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। इस पर रमिंदर ने कहा है कि वह मामले में कानूनी कार्रवाई का सहारा लेंगे।
रेंजर और भनोट ने सम्मान वापस लेने के कदम की आलोचना करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। भनोट ने कहा कि समिति ने जनवरी में मुझसे संपर्क किया था तो मुझे लगा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझ पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाया गया है।
ब्रिटेन में दो भारतीयों का अपमान, अवॉर्ड देने के बाद वापस ले लिए, भारतवंशी ने कहा- कानूनी कार्रवाई करूंगा
RELATED ARTICLES