Wednesday, April 30, 2025
Homeअहमदाबादअहमदाबाद में शराब का परमिट लेने में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं,...

अहमदाबाद में शराब का परमिट लेने में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं, ये हैं चौंकाने वाले आंकड़े

अहमदाबाद। अहमदाबाद में पिछले 2 वर्षों में प्रोहिबिशन विभाग द्वारा जारी किए गए शराब परमिटों की संख्या में महिलाएं पुरुषों से आगे निकल गई हैं। 2023 और 2024 में जारी किए गए हेल्थ परमिट यानी शराब परमिट में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है। पिछले दो वर्षों में अहमदाबाद में 1,277 नए शराब परमिट जारी किए गए। इनमें से 690 परमिट महिलाओं को दिए गए हैं, जबकि पुरुषों को 587 परमिट दिए गए। अहमदाबाद में शराब के परमिट में धीरे-धीरे महिलाएं पुरुषों के करीब पहुंच रही हैं।
साल 2019 से मई, 2024 तक अहमदाबाद में कुल 14,132 लोगों ने शराब परमिट रिन्यू कराया। इनमें 8115 पुरुष और 6257 महिलाएं हैं। एक दशक पहले अहमदाबाद में जारी होने वाले 90 प्रतिशत शराब परमिट पुरुषों को दिए जाते थे। जैसे-जैसे महिलाओं को शराब के परमिट मिलने लगे, वैसे-वैसे नवीकरण आवेदनों में पुरुषों का अनुपात अब 60 प्रतिशत से भी कम हो गया है। जबकि महिलाओं का अनुपात 40 फीसदी से भी ज्यादा है।
पिछले 2 सालों में करीब दोगुनी महिलाओं को शराब के परमिट दिए गए हैं। 31 दिसंबर 2013 तक अहमदाबाद में कुल 11,890 परमिट जारी किए गए। पिछले एक दशक में रिन्युअल शराब परमिट के साथ कुल 20,339 लोगों के पास शराब परमिट है।
अहमदाबाद में जिन लोगों के पास शराब का परमिट है वे ज्यादातर अहमदाबाद और गांधीनगर में शराब परमिट वाले होटलों से शराब खरीदते हैं। अहमदाबाद और गांधीनगर में 25 होटलों को शराब के परमिट दिए गए हैं। ये होटल करीबन 3 करोड़ रुपए की शराब बेचते हैं। दिवाली के त्योहार पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी। अभी ठंड का मौसम और शादियों का सीजन होने के कारण शराब परमिट वाले होटलों के कारोबार में तेजी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments