अंजार। कच्छ की एक स्टील कंपनी की भट्ठी में विस्फोट होने से 10 कारीगर झुलस गए। इसमें से 4 की हालत बहुत नाजुक बताई जाती है। बुढारमोरा में स्थित केमाे स्टील कंपनी में लोहा गलाते समय भट्ठी में अचानक विस्फोट होने से वहां काम करने वाले कारीगरों में भगदड़ मच गई। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास रहने वाले भयभीत हो गए। विस्फोट में झुलसे कारीगरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से झुलसे कारीगरों को अहमदाबाद रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।