अहमदाबाद। अहमदाबाद में असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सरसपुर के पंडितनगर और बोरडीवट नगर में असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया। कुछ अज्ञात लोगों ने दुकानों और वाहनों में सरियों और पाइपों से तोड़फोड़ की। इससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोटडा थाने का घेराव किया। इससे पहले भी पुराने वाडज में असामाजिक तत्वों ने सोसाइटी में आतंक मचाते हुए वाहनों में तोड़फोड़ की थी।