नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों का बंडल मिलने के बाद राज्यसभा में हंगामा मच गया है। गुरुवार को सदन की कार्यवाही के बाद सदन की जांच के दौरान नोटों की गड़्डी बरामद हुई। भाजपा सांसद इसकी जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच की जाएगी।
दरअसल, शुक्रवार को स्पीकर जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें बताया कि सीट नंबर 222 से नकदी बरामद हुई है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई थी। इस मामले में नियमानुसार जांच होनी चाहिए और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
सभापति के आज राज्यसभा को यह जानकारी देने के बाद कि संसद में सीट नंबर 222 पर सुरक्षाकर्मियों को नोटों के बंडल मिले हैं और इस मामले की जांच की जा रही है, मल्लिकार्जुन खरगे तुरंत खड़े हुए और कहा कि, आप कह रहे हैं कि जांच हो रही है। इसलिए जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती तब तक नाम का खुलासा नहीं किया जाना चाहिए। इस पर सभापति ने कहा कि उन्होंने सिर्फ सीट नंबर की जानकारी दी है, इसे किसी पार्टी विशेष नहीं जोड़ा है।
भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने इस मामले को गंभीर बताया। इसके साथ ही भाजपा ने जांच की भी मांग की है। नड्डा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मामले की उचित जांच होगी। वहीं, मामले पर सफाई देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नोटों के ये बंडल मेरे नहीं हैं। मैं 12.57 बजे संसद पहुंचा। दोपहर 1 बजे संसद शुरू हुई। बाद में मैं अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ दोपहर 1.30 बजे तक बैठा रहा और फिर संसद से चला गया।