संभल। संभल हिंसा व आगजनी में करीब सवा करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस, बिजली और परिवहन विभाग ने इसकी रिपोर्ट तैयार की है। उपद्रवियों ने चंदौसी के सीओ की सरकारी बोलेरो और पुलिस के कई निजी वाहन फूंक दिए थे। सीसीटीवी भी तोड़ दिए थे। बिजली के तारों को भी क्षति पहुंचाई थी। डीएम व एसपी सरकारी संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके शासन स्तर पर भेजेंगे। इसकी उपद्रवियों से भरपाई की जाएगी।
संभल हिंसा में पुलिस ने आठ सौ उपद्रवियों को चिह्नित किया है। इनमें चार सौ के फोटो जारी किए जा चुके हैं। 84 की पहचान कर ली गई है। जबकि 32 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्व के दौरान हिंसा हुई थी। तीन ओर से आई भीड़ ने पुलिस पर धावा बोला था। भीड़ ने पथराव, आगजनी और फायरिंग की थी। इनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं।
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने का आदेश दिया है। इसके आधार पर डीएम राजेंद्र पैंसिया ने सभी विभागों ने रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि करीब सवा करोड़ का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजी जाएगी।